वहीं उन्होंने आगे बोला कि ये सब उन्हें इस लिए करना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने बिहार के लिए पांच वर्ष कुछ कार्य नहीं किया और तेजस्वी यादव ने 17 महीने में पांच लाख नौकरी दे दी.
पीएम माहौल देख कर घबराए हुए हैं, इसलिए रोड शो करना पड़ा.
बता दें कि पाटलिपुत्र में सातवें चरण यानी 1 जून को मतदान होना है. इस सीट से महागठबंधन उम्मीदवार मीसा भारती पटना में अपने परिवार और तमाम समर्थकों के साथ नामांकन करने निकली हैं. साथ में उनके चाहने वालों का हुजूम है, जिसके भरोसे वो जीत का दावा करती हैं.
हालांकि कि दो बार उन्हें जनता ने पसंद नहीं किया, लेकिन इस बार वो पूरे यकीन के साथ बोल रही हैं कि उनकी जीत होगी. उनका मुकाबला इस बार भी उनके चाचा राम कृपाल यादव से है, जो दो बार 2014 और 2019 में उनको हरा चुके हैं. नामांकन के बाद मीसा भारती चुनावी जनसभा को संबोधित भी करेंगी. यहां उनके पिता लालू यादव और भाई तेजस्वी यादव भी उपस्थित रहेंगे.