विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार की जानलेवा लापरवाही से जाने जा रही हैं.
आगे संगठन ने बोला कि इस बेहद तकलीफदेह घटना की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों को अविलंब सजा दी जाए. बता दें कि हर्ष हत्याकांड में चंदन यादव को पुलिस ने अभियुक्त बनाया है. चंदन यादव वामपंथी छात्र संगठन आइसा का सदस्य था. महागठबंधन में सम्मिलित सीपीआई एमएल का आइसा स्टूडेंट विंग है.बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र हर्ष कुमार पटना लॉ कॉलेज में सोमवार को परीक्षा देने गया था. परीक्षा देकर निकला तो कुछ लोगों ने गेट के बाहर हर्ष के साथ मारपीट की. आनन-फानन में जख्मी हर्ष को पीएमसीएच में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई. अब तक जो पुलिस जांच हुई है उसमें यह एंगल आ रहा है कि कुछ दिन पहले डांडिया नाइट प्रोग्राम हुआ था, उस दौरान छात्र हर्ष का चदंन यादव से विवाद हुआ था. इस विवाद को लेकर चदंन यादव ने वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, हर्ष वैशाली प्रखंड के मझौली गांव का रहने वाला था.