काराकाट में बहुजन समाज पार्टी का है मजबूत जनाधार
मिथिला हिन्दी न्यूज :-बिहार की 40 लोकसभा सीटों में काराकाट लोकसभा सीट भी अब स्टार वार के कारण पूरे देश में चर्चा में है यहां से एनडीए के तरफ से लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन की तरफ से वाम दल के राजा राम प्रसाद जबकि निर्दलीय पवन सिंह चुनाव मैदान में उतरे हैं लेकिन जिस प्रत्याशी ने राष्ट्रीय पार्टी का सिंबल लेकर सभी को चौकाया है उनका नाम है धीरज कुमार सिंह उर्फ भानजी। काराकाट लोक सभा सीट पर अंतिम चरण में चुनाव होना है पर चुनाव प्रचार अभी से ही चरम पर है राजपूत कुशवाहा मतदाताओं की इस लोकसभा क्षेत्र में बहुल्यता है पर साथ ही पिछड़े और अति पिछड़ी जातियों का वोट बैंक यहां निर्णायक भूमिका में है नए परिसीमन के बाद से इस सीट पर एक बार भी महागठबंधन का कोई उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल नहीं हुआ है। इस बार यहां त्रिकोणीय लड़ाई है जिसमें बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मजबूत दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं उनके साथ सजातीय राजपूत वोटरों के साथ ही साथ दलित और महादलित वर्ग का वोट बैंक तो है ही मुसलमानों का भी बड़ा झुकाव उनकी तरफ है दूसरी तरफ कुशवाहा वोटरों में राजा राम प्रसाद को लेकर बिखराव दिख रहा है उपेंद्र कुशवाहा यहां मोदी लहर में चुनावी गणित को पढ़ने का प्रयास कर रहे हैं पर हाथी पर सवार धीरज कुमार सिंह जमीनी हकीकत को भली भांति भाग चुके हैं पवन सिंह के आने के बाद चुनाव में रोचकता बढ़ी है माना जा रहा है कि पवन सिंह एनडीए के ही बड़े वोट कटवा के रूप में इस क्षेत्र में आए हैं ऐसे में इस लोकसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल तापमान बढ़ने के साथ ही साथ काफी गर्म हो चुका है बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी धीरज कुमार सिंह कहते हैं कि उनका मुकाबला यहां किसी प्रत्याशी से नहीं बल्कि क्षेत्र के समस्याओं से है जिन्हें यहां के जनप्रतिनिधि दूर करने में सफल नहीं रहे हैं वह अपना मुकाबला यहां किसी दलिए या निर्दलीय प्रत्याशी से नहीं मानते उनका यहां की क्षेत्र की जनता ने खड़ा किया है और उनकी जीत इस क्षेत्र के गरीब पिछड़े अति पिछड़े लोगों की जीत होगी।