लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने गुरुवार (02 मई) को उम्मीदवारों के नामों की एक और सूची जारी कर दी. इस लिस्ट में पार्टी ने 11 उम्मीदवारों के नामों कि घोषणा की गई है. इस लिस्ट में मजबूत चेहरे भी हैं. बीएसपी की तरफ से जारी लिस्ट में जहानाबाद सीट से पूर्व सांसद अरुण कुमार को अवसर दिया गया है.बक्सर से अनिल कुमार चौधरी, सासाराम से संतोष कुमार, काराकाट से धीरज कुमार सिंह, वैशाली से शंभु कुमार सिंह, मधुबनी से विकास कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है. मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से डॉ. विजयेश कुमार, सारण से डॉ. अविनाश कुमार, हाजीपुर से शशि स्वराज, पूर्वी चंपारण से सत्यम यादव और शिवहर से विजेंदर ठाकुर को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा गया है.बता दें कि इससे पहले बीएसपी ने बिहार की 19 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.
बीएसपी ने बिहार में सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
बीएसपी बिहार में बहुत मजबूत स्थिति में भले नहीं है लेकिन देखना होगा कि वैसी सीट जहां से पूर्व सांसद अरुण कुमार जैसे प्रत्याशी बीएसपी से उतरते हैं तो वहां क्या परिणाम निकलता है.बता दें कि अरुण कुमार 2014 के लोकसभा चुनाव में आरएलएसपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. उनकी जीत भी हुई थी. इस बार के चुनाव में वो चिराग पासवान की पार्टी से लड़ना चाहते थे. हालांकि जहानाबाद सीट जेडीयू के भाग में चली गई तो उन्होंने चिराग की पार्टी से त्यागपत्र दे दिया और बीएसपी को ज्वाइन कर लिया. अब बीएसपी से उन्हें जहानाबाद से टिकट मिल गया है.