उनसे मिलना और अनुभूतियों को साझा करना सदैव भविष्य के प्रति आशान्वित करता था.
दुःख की इस घड़ी में सर्वशक्तिमान से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिवार वालों को धैर्य प्रदत्त करने हेतु प्रार्थनारत हूं. विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."बता दें कि हर्ष राज बीएन कॉलेज के फाइनल ईयर का छात्र था. पटना लॉ कॉलेज में परीक्षा चल रही थी. परीक्षा देने के लिए सोमवार को वह यहां आया था. यहां से निकलने के क्रम में गेट के पास कुछ लोगों ने उस पर लाठी-डंडे से आक्रमण कर दिया. उपचार के लिए उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मृत्यु हो गई. इस घटना के बाद अगले निर्देश तक पटना विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं.