वहीं 2 जख्मी का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
मृतकों की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के तुलापट्टी निवासी उमेश मंडल के 23 वर्षीय पुत्र ज्ञांशु राज उर्फ छोटू और थुमहा निवासी यदुनंदन ठाकुर के 24 वर्षीय पुत्र मिथिलेश ठाकुर के रूप में हुई है. घायल होने वालों में थुमहा पंचायत के बेलोखड़ा वार्ड नंबर 5 निवासी पप्पू प्रभाकर के 23 वर्षीय पुत्र राजा कुमार और बसहा निवासी नवीन वर्मा के 22 वर्षीय पुत्र अमन कुमार हैं.
दरअसल ये सभी युवक कार से त्रिवेणीगंज मेला आ रहे थे. इस दुर्घटना के संबंध में त्रिवेणीगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि घटना में घायल हुए युवकों को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि दोनों युवकों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने कार (बीआर-50-Y-2498) को जब्त कर लिया है. उसे थाने में रखा गया है.