मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव के लोग पानी और सड़क को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रहे थे.
इसी क्रम में गांव के दो लोगों के द्वारा प्राथमिक विद्यालय बहादुर के बूथ पर जाकर मतदान कर दिया गया. जब उक्त दो ग्रामीण मतदान करके बाहर निकले तो उनके साथ अन्य ग्रामीणों द्वारा मारपीट की जाने लगी. जिसे देखकर वहां तैनात पुलिसकर्मी आए और मतदान करने वाले दो लोगों का बचाव करने लगे.मतदाताओं का बचाव करना ग्रामीणों को सही नहीं लगा और ग्रामीणों ने बचाव करने वाले पुलिसकर्मियों को ही निशाना बना लिया. ग्रामीणों के द्वारा पुलिस के ऊपर आक्रमण बोल दिया गया. ग्रामीणों के आक्रमण में एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिस कर्मी का सर फट गया. उक्त घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं जिले से अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रमण करने वाले ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है