घटना के बाद मौके पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची हुई है और जांच-पड़ताल में जुटी है.
वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में तनाव का माहौल हो गया है.घटना के बारे में सूचना देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सुबह अधिवक्ता कचहरी के लिए निकले थे. इस क्रम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधिया पुल के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने बाइक सवार पिता-पुत्र वकील पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसमें पिता-पुत्र को गोली लग गई. स्थानीय लोगों की जानकारी के बाद दोनों को उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, कत्ल के बाद आक्रोशित वकीलों ने कोर्ट के कार्य का बहिष्कार किया. जिसे कोर्ट में आए लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है.छपरा में हुई वकील की कत्ल की घटना पर एसपी सदर राजकिशोर सिंह ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. इनके पट्टीदार से पूर्व से विवाद चला आ रहा है. चार बीघा जमीन को लेकर विवाद था. इस मामले में चार लोगों का नाम दिया गया है. जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. शेष अन्य 4 लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.