अपराध के खबरें

वो राज्‍य जिन्‍होंने रोक दिया बीजेपी का रथ, अपने दम पर बहुमत के आंकड़े से भी दूर!

संवाद 
चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले ही तमाम विश्‍लेषक कह रहे थे कि अबकी बार यूपी, राजस्‍थान, पश्चिम बंगाल और महाराष्‍ट्र जैसे राज्‍य ही अंतिम टैली को तय करेंगे. उनकी बात सच साबित होती दिख रही है क्‍योंकि इन राज्‍यों में ही बीजेपी में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है और उसका सीधा फायदा इंडिया गठबंधन को मिलता दिख रहा है.
यूपी की बात यदि की जाए तो दोपहर तकरीबन बारह बजे तक के रुझान के मुताबिक यहां सबसे बड़ा फेरबदल हुआ है. इंडिया गठबंधन को यहां भारी बढ़त मिलती दिख रही है और भाजपा यहां पिछड़ रही है. सपा-कांग्रेस गठबंधन यहां इस वक्‍त के रुझानों में 45 सीटों पर आगे है और बीजेपी 34 सीटों पर आगे दिख रही है. 

महाराष्‍ट्र की 48 सीटों में से इंडिया गठबंधन 30 सीटों पर आगे है और एनडीए 17 सीटों पर आगे है. विश्‍लेषकों की सबसे ज्‍यादा निगाहें इसी राज्‍य पर थीं. हाल के वर्षों में वहां की शिवसेना और एनसीपी पार्टी में विभाजन हो गया और बागी धड़ों ने भाजपा के साथ मिलकर वहां राज्‍य सरकार बना ली. उस घटनाक्रम के बाद पहली बार वहां लोकसभा चुनाव हो रहे हैं और रुझानों में उद्धव पार्टी और शरद पवार के साथ कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है.

इसी तरह एक बड़ा उलटफेर दिल्‍ली से सटे हरियाणा में देखने को मिल रहा है. हरियाणा की 10 सीटों में से इंडिया गठबंधन 6 सीटों पर बढ़त बनाता दिख रहा है और बीजेपी का ग्राफ तेजी से सिकुड़ा है. इसी तरह पंजाब की 13 सीटों में से कांग्रेस 7 और उसकी सहयोगी आप 3 सीटों पर आगे दिख रहे हैं. 

 *पश्चिम बंगाल में बीजेपी को सबसे ज्‍यादा घाटा होता दिख रहा है.* पिछली बार बंगाल की 42 सीटों में से बीजेपी को 18 सीटें मिली थीं. लेकिन अबकी बार अभी तक के रुझानों के मुताबिक वो दहाई के अंकों तक नहीं पहुंच रही है. मौजूदा रुझानों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस को बंपर बढ़त मिलती दिख रही है. पिछली बार उसने 22 सीटें जीती थीं. अबकी बार वो अभी तक 31 सीटों पर आगे दिख रही है. कांग्रेस एक सीट बहरामपुर से आगे चल रही है. उस सीट से कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी आगे चल रहे हैं.

 *इंडिया खेमे में हलचल!* 
12 बजे तक इंडिया गठबंधन 226 सीटों पर आगे चल रही है. इसके साथ ही, इंडिया गठबंधन में हलचल तेज हो गई है. शुरुआती रुझान सामने आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे. इसके बाद सोनिया गांधी बेटी प्रियंका गांधी से मिलने पहुंची है. यहां राहुल गांधी भी मौजूद हैं. अधिकतर एग्जिट पोल को गलत साबित करते हुए, कांग्रेस की इंडिया गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया है. भल ही पार्टी सत्ता में नहीं आ रही है, लेकिन उनके प्रदर्शन से पार्टी के नेता काफी खुश हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने जी न्यूज से कहा कि पिक्चर अभी बाकी है. 1-2 घंटे में तस्वीर और साफ हो जाएगी. हमें अभी भी भरोसा है कि हम 295 पर जाकर रुकेंगे.

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live