रिलायंस जियो के बाद अब ऐयरटेल ने भी टैरिफ में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। जी हां, भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए मोबाइल खर्च महंगा कर दिया है। एयरटेल ने टैरिफ में 10-21% तक की बढ़ोतरी कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, 3 जुलाई से बढ़ी हुई दरें लागू होंगी। अब एयरटेल के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान की कीमत 199 रुपये होगी। यानी 179 रुपये वाला प्लान 199 रुपये में उपलब्ध होगा।भारती मित्तल के मालिकाना हक वाली एयरटेल ने अपने टैरिफ में औसतन 70 पैसे प्रतिदिन से कम की बढञोतरी की है। कंपनी के पोस्टपेड प्लान में 10-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है। अब 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की कीमत बढ़कर 449 रुपये हो गई है।Bharti Hexacom के सर्किल रेट में भी कंपनी ने बढ़ोतरी कर दी है।