10 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी.
वहीं मामले को लेकर मृतका के पति का बोलना है कि रात करीब ढाई बजे वो घर से बाहर शौच करने के लिए गया था. तभी पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर वो वापस दौड़ा.उसकी पत्नी और बच्चा घर में मरे पड़े थे. उसकी पत्नी के चेहरे और पेट पर चाकू के निशान थे. उसने शोर मचाया तो बगल में सोए उसके माता-पिता भी वहां आ गए. आवाज सुनकर गांव के लोग भी वहां आ गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. घटना की सूचना पर चकाई पुलिस और एसडीपीओ राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे.वहीं कत्ल की जानकारी पर मृतक महिला के माता-पिता भी परांची गांव पहुंचे. उन्होंने अपने दामाद महेश दास और उसके माता-पिता पर दहेज के लिए कत्ल करने का इल्जाम लगाया. इसके साथ ही बोला कि उनका दामाद मकान बनाने के लिए रुपया मांग रहा था. मांग पूरी ने होने पर पत्नी और बेटे की कत्ल कर दी.
मृतका के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतका के पति महेश दास एवं सास एवं ससुर को हिरासत में ले लिया.