बिहार के किशनगंज में बुधवार (26 जून) को पानी में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु हो गई. घटना पोठिया प्रखंड के अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 की है. सभी बच्चे पोखर में नहाने के लिए गए थे. इसमें तीन बच्चियां सम्मिलित हैं और एक बच्चा है. एक साथ डूबने से सबकी मृत्यु हो गई. स्थानीय गोताखोरों की सहायता से मृत बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला गया.ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे मदरसा से पढ़ाई कर वापस घर लौटकर नहाने के लिए ईदगाह के समीप लखड़ीगाड़ा पक्की सड़क के किनारे एक पोखर में चले गए थे. इसी क्रम में वे सभी गहरे पानी में चले गए. बच्चों को जलस्तर का आभास नहीं हुआ और सभी डूब गए.मृतकों की पहचान मो. अख्तर के पुत्र मो. अयान (उम्र 6 साल), अनबारुल की पुत्री मीनाक्षी बेगम (उम्र 7 साल), कलुआ की पुत्री आरफीन बेगम (उम्र 9 साल) और असेबुल की पुत्री आसियाना खातून (उम्र 11 साल) के रूप में की गई है.
ये सभी अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र के अर्राबाड़ी गांव के ही रहने वाले थे.
घटना के बाद स्थानीय विधायक इजहारुल हुसैन मौके पर पहुंचे. सीओ से मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग की. उधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सीओ मोहित राज ने बताया कि सरकारी नियमानुसार पोस्टमार्टम के बाद ही मुआवजे का प्रावधान है. हालांकि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है. यदि पोस्टमार्टम होता है तो अग्रिम कार्रवाई उनके स्तर से की जाएगी. अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने चार बच्चों की मृत्यु की पुष्टि की है. बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.