पुलिस ने आरोपित की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है.
इस पूरे मामले में मृतक शत्रुघ्न यादव के बड़े भाई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शाम में घर से कुछ दूरी पर सरकारी स्कूल के पास शत्रुघ्न टहलने गया था. वहां कत्ल करने वाला आरोपित युवक भी अपने साथियों के साथ उपस्थित था. स्कूल पर ही उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद उनका भाई घर आ गया. तभी आरोपित युवक अपने अन्य साथियों के साथ हाथ में हथियार लेकर घर पहुंच गया और उनके भाई पर ताबातोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से उनके भाई की मृत्यु हो गई. आरोपित युवक गांव का ही रहने वाला कौशल यादव है. बताया कि करीब छह राउंड फायरिंग की गई है. हालांकि किस बात को लेकर विवाद हुआ था यह अभी पता नहीं चला है.इस मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने मीडिया ग्रुप में बताया है कि शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि शत्रुघ्न यादव और कौशल यादव आपस में परिचित हैं. किसी बात को लेकर दोनों में आपस में शाम लगभग साढ़े आठ बजे झगड़ा हुआ और उसी क्रम में कौशल यादव ने शत्रुघ्न यादव पर गोली फायर कर दी. बाद में जख्मी की मौत हो गई. अभियुक्त की पहचान कर ली गई है. कौशल यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.