अपराध के खबरें

बकरीद के मौके पर इन संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को दें मुबारकबाद

रोहित कुमार सोनू
ईद-उल-अजहा का मतलब कुर्बानी वाली ईद से है। ईद-उल-फित्र के बाद ये इस्लाम धर्म का दूसरा बड़ा त्योहार है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक बकरीद यानी ईद-उल-अजहा का पर्व जु-अल-हिज्ज महीने के 10वें दिन मनाया जाता है। ये त्योहार रमजान महीने के खत्म होने के 70 दिन बाद बनाया जाता है। इस खास मौके पर आप अपनों को बधाई संदेश, शुभकामना इमेज,व्हाट्सएप्प स्टेटस भेज सकते है। तो चलिए जानते हैं उन संदेशों के बारे में जो आप अपनों को इस बकरीद भेज सकते हैं।
===ईद का दिन है गले आज तो मिल ले जालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है, मौका भी है, दस्तूर भी है.
Happy Eid Ul Adha
===तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए.
Happy Eid Ul Adha
===तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए.
Happy Eid Ul Adha
==सभी मुराद हो पूरी हर एक सवाली की,
दुआ को हाथ उठाओ की ईद का दिन है.
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक
Happy Eid Ul Adha
===सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल;
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल;
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत;
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.
Happy Eid Ul adha
 ===आगाज ईद है, अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,
जिसने भी की इबादत,
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है
बकरा ईद मुबारक.
Happy Eid Ul Adha
===चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस बकरा ईद वो मिल जाए आपको।ईद अल-अज़हा मुबारक!
===समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्योहार मुबारक !

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live