प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां भी पूरी हो गई हैं. आज (9 जून) बीजेपी के कई नेता और सहयोगी दलों के कई सांसद भी मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं. इनमें बिहार के भी कई चेहरे सम्मिलित होंगे. वहीं, सूत्रों के अनुकूल बीजेपी की तरफ से मुजफ्फरपुर सांसद राज नारायण निशाद और राज्य सभा सांसद सतीश दुबे भी मंत्री बनेंगे.बता दें कि बीजेपी ने मुजफ्फरपुर के निर्वाचित सांसद अजय निषाद को इस बार टिकट नहीं दिया था. उनके जगह पर राज नारायण निशाद को बीजेपी ने टिकट दिया था. इससे अप्रसन्न होकर अजय निषाद कांग्रेस में चले गए और कांग्रेस के टिकट से चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन राज नारायण निशाद ने उन्हें हारा दिया. अब केंद्र में मंत्री बनने जा रहे हैं.वहीं, सतीश चंद्र दुबे राज्यसभा सांसद हैं. 16 वीं लोकसभा चुनाव में वो वाल्मीकिनगर से सांसद भी रह चुके हैं. बाद में यह सीट जेडीयू के खाते में चली गई. अभी इस सीट से जेडीयू के सुनील कुमार सांसद हैं. वहीं, अब बीजेपी सतीश चंद्र दुबे को पुरस्कार दे रही है. सतीश चंद्र दुबे को मोदी कैबिनेट में जगह देने जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में निरंतर तीसरी बार पद की शपथ लेंगे.
इससे पहले वह 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर चुनिंदा सांसदों के साथ चाय पर चर्चा किए. माना जा रहा है कि इस 'टी पार्टी' में उपस्थित नेता आज शाम को राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी के साथ मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
पीएम आवास पर पहुंच नेताओं में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, अर्जुन राम मेघवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पंकज चौधरी, राव इंद्रजीत सिंह, बी.एल. वर्मा और अन्नपूर्णा देवी सम्मिलित हैं.इनके अलावा, जितिन प्रसाद, अजय टम्टा, चिराग पासवान, जी. किशन रेड्डी, बी. संजय कुमार, मनसुख मंडाविया, जयंत चौधरी, मनोहर लाल, रामदास आठवले, गजेंद्र सिंह शेखावत, जीतन राम मांझी, सर्बानंद सोनोवाल, एच.डी. कुमारस्वामी, प्रल्हाद जोशी, हर्ष मल्होत्रा, रक्षा खडसे, नित्यानंद राय भी सम्मिलित रहे.