अपराध के खबरें

नवादा के ककोलत नहाने पहुंचे दारोगा को वन विभाग के सिपाहियों ने खूब जमकर पीटा, FIR दर्ज, क्या है पूरा मामला पढ़ें?


संवाद 


नवादा के गोविंदपुर प्रखंड के ककोलत जलप्रपात में हो रहे विकास कार्यों को लेकर सैलानियों की प्रवेश पर पाबंदी लगी हुई है. ककोलत के रास्ते में वन विभाग ने बैरियर लगाया हुआ है. सुरक्षा को लेकर वन विभाग पुलिस की तैनाती की गई है.वहीं, शुक्रवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सोरहा गांव के रहने वाले पवन कुमार जो झारखंड में सब इंस्पेक्टर हैं वो अपने साथियों के साथ ककोलत जलप्रपात से नहाकर लौट रहे थे. उसी क्रम में वन विभाग पुलिस के साथ बहस हो गई और मारपीट की घटना हुई. जिसमें वन विभाग की पुलिस ने सब इंस्पेक्टर और उनके साथियों को मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट की खबर थाली थाना को दी गई. उसके बाद थाली की पुलिस के मदद से सभी जख्मियो को उपचार के लिए गोविंदपुर सीएचसी मे भर्ती कराया गया. इसके साथ ही मारपीट में घायल सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने थाली थाना में लिखित आवेदन देकर वन विभाग के अधिकारी और कर्मियों पर मारपीट करने व गाली गलौज करने और वाहन को लेकर चले जाने का इल्जाम लगाया है.

झारखंड में तैनात सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने आवेदन में बताया है कि

 वो लोग ककोलत में लगे बैरियर पर तैनात वन विभाग पुलिस से पूछकर अपने साथियों के साथ ककोलत नहाने गए. नहा कर वापस लौटने के क्रम मे ककोलत गेट पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मी पैसा मांगने लगे. पैसा देने से मना करते हुए अपना आईडी कार्ड को दिखाया. बताया कि झारखंड में सब इंस्पेक्टर हैं. पैसा नहीं देने पर वन विभाग के कर्मी गाली गलौज करने लगे. जब गाली देने से मना किए तो लाठी डंडे से मारपीट करने लगे और जान मारने के नीयत से मेरे सिर पर मारा. जिससे मेरा सिर फट गया और खून बहने लगा. मेरे साथियों को भी मारपीट कर घायल कर दिया.आगे पीड़ित ने बताया कि उनके वाहन को वन विभाग के कर्मी अपने साथ लेकर चले गए. जो बैरियर से लगभग दो सौ फीट की दूरी पर लगा था. वन विभाग के कर्मियों ने मुकदमा में फंसाने की धमकी दी. वही, इस विषय को लेकर अपार थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है. दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live