बीते शनिवार से ही राज्य के मौसम में परिवर्तन दिखने लगे थे.
राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार कुछ जिले एवं उत्तर बिहार के सभी जिलों में 40 डिग्री से नीचे टेंपेरेचर दर्ज किया गया, लेकिन दक्षिण बिहार के जिलों में उमस भरी गर्मी दर्ज किए गए. दक्षिण बिहार के 6 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर टेंपेरेचर दर्ज किया गया. इसमें सबसे अधिक टेंपेरेचर औरंगाबाद में 44.7 डिग्री सेल्सियस रहा. साथ ही यहां हीटवेव के साथ उष्ण लहर और लू भी दर्ज की गई. इसके अलावा रोहतास के बिक्रमगंज, डेहरी, गया , अरवल, बक्सर और नवादा में भी 40 डिग्री ऊपर टेेंपेरेचर के साथ गर्मी में बढ़ोतरी रही.हालांकि उत्तर बिहार समेत दक्षिण बिहार के भी कुछ जिलों में हल्की वर्षा शनिवार को दर्ज की गई. इनमें उत्तर बिहार के सभी जिलों में 38 डिग्री से नीचे तापमान दर्ज किया गया. शनिवार को वर्षा होने वाले जिलों में दक्षिण बिहार के जहानाबाद, गया, नवादा, नालंदा, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, बांका, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, औरंगाबाद, रोहतास, अरवल में बहुत हल्की वर्षा तो कही कही बद्रीनुमा मौसम रहा, लेकिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिली. वहीं, उत्तर बिहार के मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर जिले में हल्की हल्की वर्षा और कहीं-कहीं बद्रीनुमा मौसम रहा. उत्तर बिहार के टेंंपेरेचर में भी गिरावट रहा.मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से पश्चिम बांग्लादेश तक बने ट्रक रेखा अब पश्चिम उत्तर प्रदेश से पश्चिम बांग्लादेश तक बनी हुई है. यह समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ है. जिस वजह से आने वाले अगले 24 से 48 घंटे के दौरान राज्य के उत्तर मध्य एवं पूर्वी हिस्सो में गरज और चमक तेज हवा के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. कल 3 जून से दक्षिण बिहार में भी टेंंपेरेचर में हल्की गिरावट होने के संकेत हैं.