बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के लिए अलग-अलग एग्जिट पोल एनडीए की बड़ी बढ़त के अनुमान की पुष्टि कर रहे हैं, लेकिन एनडीए के प्रदेश की सभी 40 सीटों पर जीत के दावे पर छाप लगाते नहीं दिख रहे.
सात चरणों मे चली लंबी चुनावी प्रक्रिया के बाद कई एजेंसियों ने एग्जिट पोल में एनडीए को बड़ी बढ़त दिखाई है.
वहीं, एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल में एनडीए को 353-383 सीटें, 'इंडिया' गठबंधन को 152-182 सीटें और अन्य को 4-12 सीटें मिलने का अनुमान है. एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में एनडीए को 52 फीसद, 'इंडिया' गठबंधन को 39 फीसद और अन्य को 9 फीसद वोट मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के अनुकूल बिहार की 40 सीटों में से एनडीए को 34-38, 'इंडिया' गठबंधन को 3-5 और अन्य को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं.