जहां लोगों का प्यार और स्नेह पूरा मिला रहा है.
सांसद बनने के बाद मुजफ्फरपुर पहुंचे पप्पू यादव ने बोला कि मेरी प्राथमिकता पूर्णिया और सीमांचल का विकास है और इसके लिए मैं अपनी लड़ाई और आवाज को बुलंद रखूंगा. वहीं, इंडिया गठबंधन और एनडीए में सम्मिलित होने के लिए मिले ऑफर की बात को खारिज करते हुए निर्दलीय सांसद ने बोला कि मैंने कांग्रेस पार्टी के लिए अपनी पार्टी का विलय किया था और अब मैं कांग्रेस को मजबूत करना मेरा उदेश्य है और इसके लिए काम करूंगा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने बूते चुनाव लड़े और जीते. यही नहीं उन्होंने तेजस्वी यादव को लेकर बोला कि जिस प्रकार से यह लोग मेरे विरुद्ध हुए थे अगर साथ होते तो सभी सीट जीत लेते. हम लालू यादव का सम्मान करते हैं, लेकिन तेजस्वी यादव और मेरी विचारधारा अलग अलग है जैसे नदी की दो अलग धारा जो कभी एक नही होते हैं.