बिहार के छपरा में बीते 24 घंटे में अलग-अलग तीन स्थानों पर तीन पुल ध्वस्त हो गए हैं. पुल के टूटने से कई गावों का संपर्क टूट गया है. गुरुवार (04 जुलाई) को सारण जिले के बनियापुर प्रखंड में सरैया और सतुआ पंचायत को जोड़ने वाला गंडकी नदी पर बना पुल गिर गया. इससे पहले बीते बुधवार (03 जुलाई) को दो पुल गिरा था. आज यह तीसरी घटना हुई है.स्थानीय लोगों ने बताया कि सतुआ बाजार जाने के लिए अब पांच किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. लौवा और बनियापुर होकर जाना पड़ेगा. पांच साल पहले पंचायत स्तर से पुल का निर्माण हुआ था. उधर सारण में तीन पुल गिर चुके हैं, लेकिन जिलाधिकारी को खबर नहीं है. डीएम अमन समीर ने पुल टूटने की बात से मना कर दिया. बोला मुझे कोई खबर नहीं है.बता दें कि इससे पहले बीते बुधवार को छपरा के जनता बाजार थाना क्षेत्र के लहलादपुर प्रखंड में बाबा ढोढ़ा नाथ मंदिर के पास बना पुल करीब 12 बजे अचानक गिर गया. यह पुल गंडकी नदी पर बना था.
एकाएक पुल के गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया है.
गंडकी नदी पर ब्रिटिशकाल के समय बने पुल के निकट ही 2004 में एक समानांतर पुल बनाया गया था. अब पानी के कटाव के वजह से वह टूट गया है.वहीं लहलादपुर प्रखंड की दंदासपुर पंचायत के सारण गांव में भी बुधवार को गंडकी नदी पर बना एक पुल गिर गया. ढोढ़ा नाथ मंदिर के पास एक पुल गिरा था और दूसरा करीब 500 मीटर की दूरी पर गिरा. सारण गांव में बना यह पुल लगभग सौ वर्ष पुराना है. स्थानीय लोगों की मानें तो निरंतर पुल टूटने का सिलसिला जारी है. पुल के टूटने से दर्जन भर से ज्यादा गांवों का संपर्क टूट गया है. बच्चे जो पढ़ाई करने एक गांव से दूसरे गांव जाते थे उनके लिए भी दिक्कत हो गई है.