अपराध के खबरें

दैनिक राशिफल 8 जुलाई 2024 (सोमवार): जानें सभी 12 राशियों आज का दैनिक राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन



दिनांक 🌞:- 08/07/2024
मास :- आषाढ 
पक्ष :- शुक्ल
वार 🌄 :- सोमवार
🛕 विक्रम संवत: - 2081
🌹 शक संवत्त: - 1946
उत्तरायण 
उत्तर गोल:
🌅ऋतू :- ग्रीष्म
काल :- पश्चिम
तिथि :- तृतीया रा शे 05:10 तक।
उपरांत :- चौठ 
नक्षत्र :- पुष्य प्रा 06:25 तक।
उपरांत:- अश्लेषा
योग :- वज्र द 54 प 44
करण :- तैतील द 28 प 48
चन्द्रमा 🌝 :- कर्क राशि आहोरात्र।
सूर्योदय🌞05:13
सूर्यास्त 🌄06:47
दिन का राहु काल 🌘 :- दि 06:55 से 08:37 तक,उपरांत दि 03:25 से 05:06 तक।

👉 आज :- मुंडण पुष्य प्रा 06:25 यावत्त,उपनयन।

आयुर्वेदिक जानकारी 🪴 

आमला, बहेड़ा और हरड़ इन तीन तरह के औषधियों के मिश्रण को त्रिफला कहा जाता है। यह वजन कम करने, कब्ज़ दूर करने के अलावा सेक्स पावर बढ़ाने में बहुत असरकारक औषधि मानी जाती है। इसका उपयोग चूर्ण के रुप में किया जाता है। जो लोग सेक्स करते समय बहुत जल्दी थक जाते हैं उन्हें इस जड़ी बूटी का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए। प्रायः ऐसा देखा गया है कि सेक्स से जुड़ी कई चीजें पाचन तंत्र में बुरे कारणों से होती हैं। ऐसे में आप त्रिफला का उपयोग पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने के लिए भी कर सकते हैं।

👉 पंडित पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते है कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार आपके राशि का संभावितफल ।

.🌹-मेष राशि-उपाय-ॐ नमः शिवाय आज का दिन अनुकूल रहेगा.सेहत भी सामान्य बनी रहेगी. घर में मांगलिक कार्य के कारण अथवा अन्य घरेलु कार्यो में अधिक व्यस्त रहेंगे. आय के नया मार्ग खुलेगा.कार्य क्षेत्र पर भी आशा के अनुरूप व्यवसाय होने से धन लाभ होगा .सुख के ऊपर फिजूल खर्च भी अधिक रहेंगे. घर में मेहमानों के आने से चहल-पहल रहेगी. आज किसी के ऊपर अतिविश्वास हानि भी करा सकता है.घर में आनंद का वातावरण रहेगा.यात्रा के योग है.

🌹-वृषभ राशि-उपाय-ॐ नमः शिवाय आज के दिन मिश्रित रहेगा.प्रातः काल का समय आलस्य में बीतेगा. किसी आस-पडोसी से वर्चस्व को लेकर टकराव की स्थिति भी बनेगी. वाणी एवं व्यवहार से किसी का अहित ना हो इसका विशेष ध्यान रखें. आज परिजनों के साथ यात्रा पिकनिक पर भी खर्च करेंगे परन्तु गलतफहमी के कारण सामंजस्य बैठाना मुश्किल साबित होगा. कार्य क्षेत्र पर अनैतिक साधनों से कमाने का प्रयास करेंगे इससे धन लाभ आकस्मिक होगा और जरूरत के अनुसार ही. आध्यात्म से जुड़ेंगे. घर मे बीमारी अथवा अन्य कारण से किसी न किसी को शारीरिक कष्ट होने की सम्भवना है.

🌹-मिथुन राशि-उपाय-ॐ क्लीम माधवाय नमः आज का दिन आपकी आशाओं पर खरा उतरेगा. घर एवं बाहर अनुकूल वातावरण मिलने से मनचाहा कार्य करने में सुविधा रहेगी.सेहत को ले कर कुछ समय आशंकित रहेंगे.धार्मिक गतिविधयों में जाने से मानसिक शांति मिलेगी. विदेश अथवा दूर रहने वाले किसी स्वजन से आनंद दायक समाचार मिलने की संभावना है अथवा विदेश जाने में आ रही बाधा शांत होने से राहत मिलेगी. घर में सुख के साधनो की खरीददारी पर खर्च करेंगे. आर्थिक रूप से भी आज का दिन शुभ रहेगा कार्य व्यवसाय में मध्यान तक कोटा पूरा कर लेंगे. संध्या का समय शारीरिक रूप से थकान अथवा अन्य प्रकार से कष्टदायक रह सकता है फिर भी परिवार का साथ मिलने से मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे.

🌹-कर्क राशि-उपाय-ॐ चंद्रमसे नमः- आज के दिन अव्यवस्थित रहेगी काम के समय भी दिमाग मे विपरीत विचार लगे रहेंगे जिसके परिणामस्वरूप आज के दिन से कुछ ना कुछ कमी रहेगी. दोपहर के बाद कुछ समय निकालकर मित्र परिवार के साथ मनोरंजन में व्यतीत करेंगे परन्तु आज दुर्व्यसनों से दूर रहना अति आवश्यक है शरीर के साथ मान हानि भी होने की संभावना है हालांकि आज परोपकार का शुभ फल भी मिलने की आशा है. कार्य क्षेत्र पर कम व्यवहार होने के बाद भी संतोषजनक धन लाभ हो जाएगा. दाम्पत्य जीवन पहले से बेहतर रहेगा. सन्तानो की प्रगति से आत्मसंतोष होगा.वाणी पर नियंत्रण रखें.

🌹-सिंह राशि-उपाय-ॐ क्लीम केशवाय नमः आज का दिन सामान्य फलदायक रहेगा. कुछ विशेष कार्य नहीं रहने दिन भर आलस्य करेंगे. सेहत भी थोड़ी प्रतिकूल रहेगी पिंडली में अकड़न अथवा शरीर में निष्क्रियता रहने की सम्भवना है. घर में व्यर्थ के विवाद रहने से गृहस्थ से भी मन ऊबने लगेगा. आज कोई आपकी चुगली भी कर सकता है परंतु इसका आपके व्यक्तित्त्व पर असर नहीं पड़ेगा. प्रातः काल पूर्व में किये गए अनुबंधों से थोड़ा लाभ हो सकता है इसके बाद धन लाभ की इच्छा पूर्ण होने मुश्किल है. परिजनों से विचारो में मतभेद रह सकता है. खाली दिमाग मे कुछ न कुछ विपरीत विचार आते रहेंगे बेहतर है स्वयं की किसी न किसी कार्य मे व्यस्त रखें.

🌹-कन्या राशि-उपाय-ॐ नमः शिवाय नमः आज के दिन मिश्रित रहेगा.घरेलु वातावरण पहले ही अशान्त रहेगा बाहर भी किसी से धन या अन्य विषयों को लेकर बहस हो सकती है. पुर्व नियोजित पर्यटन की योजना भी बिगड़ सकती है. घर के सदस्य की सेहत आकस्मिक ख़राब होने की संभावना है. आर्थिक लेन देन आज ना करें धन के किसी न किसी रूप में क्षति होने या लंबे समय तक रुकने के योग है. पुराने रुके कार्य असफल होने से धन अटक सकता है. प्रेम-प्रसंगों से दूरी बनाए रखें अन्यथा मायूसी मिलेगी धन की कमी रहेने से महत्त्वपूर्ण योजनाएं लटके

🌹-तुला राशि-उपाय-ॐ क्लीम रामाय नमः आज का दिन भी आपके लिए अनुकूल रहेगा. किसी मनोकामना की पूर्ति के लिए थोड़ा इन्तजार करना पड़ सकता है परंतु मध्यान के आस-पास इसके पूर्ण होने से ख़ुशी मिलेगी. काम धंधा अपेक्षा अनुसार रहने से धन लाभ सामान्य से अधिक होगा लेकिन आज प्रलोभन में आकर गलत कार्यो में धन फंस सकता है इसका ध्यान रहे. परिजनों के साथ भावनात्मक सम्बन्ध जुड़ेंगे अधिक भावनाओ में बहकर सामर्थ्य से अधिक खर्च करने के कारण आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. पारलौकिक रहस्यों को जानने में भी रूचि दिखाएँगे. धार्मिक क्षेत्र की लघु यात्रा हो सकती है. सेहत संबंधित छोटी मोटी समस्या लगी रहेगी.

🌹-वृश्चिक राशि-उपाय-ॐ क्लीम मधुसूदनाय नमः आज का दिन मिला-जुला फल देने वाला रहेगा. आर्थिक रूप से मध्यान तक का समय ठीक रहेगा. इसके बाद धन लाभ की अपेक्षा खर्च अधिक रहेंगे. परिवार में पैतृक संपत्ति अथवा अन्य कारणों से अहम को लेकर टकराव हो सकता है. यहां विवेक से काम लें कही सुनी बाती में न आये, जिन्हें आज आप अपना शत्रु समझेंगे निकट भविष्य में वे ही लोग सहायक बनेंगे. इसबात को ध्यान में रखकर ही व्यवहार करें. निजी व्यवसाय अथवा नौकरी में अतिरिक्त कार्य मिलने से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द करने पड़ेंगे. आज किसी के बीच बचाव अथवा जमानती ना बने परोपकार का भी उल्टा इल्जाम लग सकता है. 

🌹-धनु राशि-उपाय-ॐ नमः शिवाय नमः आज आप महत्त्वपूर्ण कार्यो को भी दरकीनार करके मौज-शौक में दिन व्यतीत करना अधिक पसंद करेंगे उसी के अनुसार दिनचर्या को बदल लेंगे. कार्य स्थल पर पहले से व्यवस्था करने से निर्धारित योजनाओं में विघ्न नहीं आ पाएंगे. आज किसी वरिष्ठ सामाजिक व्यक्ति से भेंट होने से भविष्य के लिए लाभ के द्वार खुलेंगे लेकिन यहां ज्यादा बोलने की आदत परेशानी में डाल सकती है इसका ध्यान रहे. कार्य क्षेत्र अथवा रिश्तेदारी से शुभ समाचार मिलेंगे. दोपहर के बाद के समय उत्तम भोजन वाहन सुख मिलेगा. अपव्यय भी अधिक रहेंगे. आज स्वाभाविक ही लाभदायीं दिन है इसलिए प्रलोभनों से बचें. दोपहर के आसपास किसी न किसी रूप में थोड़ा शारीरिक कष्ट हो सकता है.

🌹-मकर राशि-उपाय-ॐ नमः शिवाय नमः आज दिन अनुकूल रहेगा.आज व्यापार अथवा सामाजिक क्षेत्र में धोखा होने की अधिक संभावना है सतर्क रहें. पूर्ण अनुबंध अचानक निरस्त होने से धन की समस्या खड़ी होगी. स्वभाव में चिड़चिड़ापन आने से घर बाहर का वातावरण अशान्त बनेगा. किसी षड्यंत्र में फंसने की संभावना है. किसी भी अनैतिक गतिविधि से बचकर रहें. मित्र प्रियजनों के साथ ख़ुशी के पल अचानक गम में बदल सकते है. बेहतर रहेगा आज का दिन घर में ही ईश्वरीय आराधना में व्यतीत करें. सेहत ठीक रहेगी कुछ समय के लिये कमजोरी अथवा ठंड की शिकायत रह सकती है.

🌹-कुंभ राशि-उपाय-ॐ नमः शिवाय नमः आज का दिन बेहतर रहने वाला है परंतु विदेश सम्बंधित कार्यो में व्यवधान आने अथवा विदेश स्थित जातको को आकस्मिक कष्ट देखना पड़ेगा. कार्य क्षेत्र पर आज अधिक ध्यान ना देने पर भी आशा से अधिक लाभ होगा. सामाजिक रूप से भी दिन अच्छा रहेगा मान बढ़ने से गर्वित अनुभव करेंगे. व्यवसाय के सिलसिले से बन रही यात्रा की योजना अचानक बदलने से के दिनों से रुके घरेलू अथवा अन्य आवश्यक कार्य पूर्ण कर सकते है. ख़राब पेट के कारण थोड़ा असहज रहेंगे. खान-पान में सावधानी रखें अन्यथा समस्या बढ़ भी सकती है.

🌹-मीन राशि-उपाय-ॐ क्लीम माधवाय नमः आज का दिन पिछले कल से थोड़ा बेहतर रहेगा परन्तु बीच-बीच में वातावरण ख़राब होने से क्रोध आएगा. काम धंधे की गति धीमी रहने के कारण आर्थिक विषय आज खास परेशान करेंगे. भागीदारी के कार्य में हानि होने की संभावना भी है. लंबी यात्रा होने की संभावना है परंतु इससे कोई विशेष प्रयोजन सिद्ध नहीं कर पाएंगे. आज किसी सरकारी उलझन में भी फंस सकते है कोई भी ऐसा कार्य करने से बचे जिससे प्रतिष्ठा खराब हो. वाहन चलाते समय भी सावधानी रखें.वाणी पर नियंत्रण रखें.



विशेष :-👉 
ज्योतिष,हस्तलखित जन्मकुंडली,उपनायन,विवाह,वास्तू एवं अन्य किसी भी धार्मिक अनुष्ठानो के लिए सम्पर्क कर सकते है।।
👉 हाथ से लिखी हुयी जन्मकुंडली बनाकर भारतीय डाक द्वारा देश -विदेश कहीं भी आपतक पहुँचाने की सुविधा है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live