लेकिन उस दौरान अत्यधिक गर्मी एवं विद्यालयों में अवकाश होने के कारण समर कैंप का आयोजन नहीं हो सका था.
शिक्षा विभाग की तरफ से समर कैंप के आयोजन को लेकर पुनः तारीख का निर्धारण करते हुए 1 से 8 जुलाई तक कराने का आदेश दिया गया है.इस समर कैंप को लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से जारी दिशा निर्देश के अनुकूल इस अवधि के क्रम में सात दिनों तक प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयों पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसे शिक्षा विभाग की तरफ से जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है. समर कैंप के सफल आयोजन को लेकर सभी जिला शिक्षा कार्यालय की तरफ से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
1 जुलाई, दिन सोमवार- प्रोग्राम का थीम स्वस्थ जीवन शैली अपनाना
2 जुलाई, दिन मंगलवार- थीम सतत खाद्य प्रणाली अपनाना
3 जुलाई, दिन बुधवार- थीम ई-कचरा कम करना
4 जुलाई, दिन गुरुवार- थीम कचरा कम फैलाना
5 जुलाई, दिन शुक्रवार- थीम ऊर्जा बचत करना
6 जुलाई, दिन शनिवार- थीम पानी बचाना
8 जुलाई, दिन सोमवार- थीम सिंगल प्लास्टिक के प्रयोग को ना कहना