अपराध के खबरें

बिहार के सरकारी स्कूलों में आज से चलेगा समर कैंप, किस दिन क्या होगा? यहां पढ़ें


संवाद 


राज्यभर के सभी सरकारी विद्यालयों में आज सोमवार (01 जुलाई) से कक्षा का संचालन 9 बजे से प्रारंभ होने जा रहा है. इसी के साथ समर कैंप की शुरुआत हो रही है. 1 से लेकर 8 जुलाई तक खास रूप से समर कैंप का आयोजन किया जाएगा. विद्यालयों में समर कैंप के सफल आयोजन एवं प्रोग्राम के तहत विभिन्न गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन को लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से सभी डीईओ एवं डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान को दिशा निर्देश जारी किया गया है.समर कैंप के आयोजन को लेकर जारी दिशा निर्देश के अनुकूल मिशन लाइफ के तहत इको क्लब के जरिए समर कैंप के क्रम में विभिन्न थीम आधारित गतिविधियों के क्रियान्वयन को लेकर 12 से 20 जून तक जिले के सभी विद्यालयों में समर कैंप के आयोजन की तारीख निर्धारित की गई थी, 

लेकिन उस दौरान अत्यधिक गर्मी एवं विद्यालयों में अवकाश होने के कारण समर कैंप का आयोजन नहीं हो सका था.

 शिक्षा विभाग की तरफ से समर कैंप के आयोजन को लेकर पुनः तारीख का निर्धारण करते हुए 1 से 8 जुलाई तक कराने का आदेश दिया गया है.इस समर कैंप को लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से जारी दिशा निर्देश के अनुकूल इस अवधि के क्रम में सात दिनों तक प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयों पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसे शिक्षा विभाग की तरफ से जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है. समर कैंप के सफल आयोजन को लेकर सभी जिला शिक्षा कार्यालय की तरफ से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

1 जुलाई, दिन सोमवार- प्रोग्राम का थीम स्वस्थ जीवन शैली अपनाना


2 जुलाई, दिन मंगलवार- थीम सतत खाद्य प्रणाली अपनाना


3 जुलाई, दिन बुधवार- थीम ई-कचरा कम करना


4 जुलाई, दिन गुरुवार- थीम कचरा कम फैलाना


5 जुलाई, दिन शुक्रवार- थीम ऊर्जा बचत करना

6 जुलाई, दिन शनिवार- थीम पानी बचाना


8 जुलाई, दिन सोमवार- थीम सिंगल प्लास्टिक के प्रयोग को ना कहना

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live