रुपाली उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जेडीयू के कलाधर मंडल को 8,204 वोटों से शिकस्त दी है.
जबकि तीसरे नंबर पर कोसों दूर आरजेडी की बीमा भारती रही हैं. यह परिणाम ठीक वैसे ही हैं जैसे लोकसभा चुनाव में पूर्णिया की जनता ने रिजल्ट देखी थी. लोकसभा चुनाव में भी शुरुआती दौर में जेडीयू के सांसद उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए थे और अंत आते-आते निर्दलीय पप्पू यादव ने जीत प्राप्त की थी. यहां भी बीमा भारती आरजेडी के टिकट पर तीसरे नंबर पर रही थीं.रुपाली उपचुनाव भी पूर्णिया लोकसभा संसदीय चुनाव के कारण से हुआ है. रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी और पद से त्यागपत्र दिया था. जिसके बाद रुपौली में खाली पड़े सीट पर उपचुनाव हुआ.
लोकसभा चुनाव में भी निर्दलीय उम्मीदवार को हराने के लिए एनडीए और 'इंडिया' गठबंधन ने पूर्णिया में अपनी ताकत झोंक दी थी. रुपौली उपचुनाव में भी मुख्यमंत्री से लेकर दो दर्जन एनडीए के मंत्री जेडीयू उम्मीदवार के समर्थन में उतरे थे. वहीं, बीमा भारती के समर्थन में तेजस्वी यादव ने पूरे आरजेडी को उतार दिया था. परिणाम में निर्दलीय उम्मीदवार ने यहां भी जीत प्राप्त की थी.