नई दिल्ली के राउ आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में वर्षा के पानी घुसने और उसमें डूबने स छात्र-छात्राओं की मृत्यु पर मामले पर संसद पप्पू यादव ने भी प्रश्न खड़े किए. उन्होंने बोला कि मृतकों में एक बच्ची बिहार के औरंगाबाद की निवासी छात्रा तान्या सोनी भी है, जो हमारे बिहार की बेटी थी. उसने जान गंवाया है. पप्पू यादव ने बोला कि बिना किसी गाइडलाइन के कोचिंग सेंटर चलाया गया और लापरवाही बरती गई है. हम मांग करते हैं कि इस पर कार्रवाई हो. ऐसे सुरक्षा के मामले संसद में हमेशा उठते रहे हैं. पप्पू यादव ने ये भी बोला कि सरकार की ओर से कोचिंग के लिए कोई मानक तय नहीं है. इस तरह की लापरवाही बार-बार होती है. कोटा में भी कितने छात्रों की मृत्यु होती है. प्रशांत भी उठते हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. संसद में प्रश्न ये भी उठा कि जब यूपी में बुलडोजर चल सकता है तो ऐसे कोचिंग सेंटरों पर क्यों नहीं.
ढ
बता दें कि बिहार के औरंगाबाद की तान्या भी आईएएस बनने का सपना लेकर दिल्ली की राउ कोचिंग में पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन उसकी मृत्यु राउ आईएएस स्टडी सेंटर के बेसमेंट में पानी में डूबने से हो गई. इस दुर्घटना में जिन तीन लोगों की मृत्यु हुई है उसमें तान्या भी सम्मिलित थी. तान्या सोनी औरंगाबाद जिले के नबीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के मस्जिद गली के रहने वाले विजय सोनी की 24 वर्षीय पुत्री थी. उसके पिता विजय सोनी हैदराबाद में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. तान्या का एक भाई और एक छोटी बहन भी है. उसकी मृत्यु की सूचना से घर में तहलका मचा हुआ है.