अपराध के खबरें

गूगल प्ले स्टोर से हटाया जाएगा हजारों ऐप्स

संवाद 

एंड्रॉयड डिवाइसेस के लिए गूगल अपने प्ले स्टोर के लिए नयी पॉलिसी पर काम कर रही है। इसके अंतर्गत गूगल हज़ारों की संख्या में एंड्रॉयड ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाने जा रही है। बात असल में यह है कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले ऐप को अधिक सिक्योर बनाने पर निरंतर प्रयास कर रही है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए गूगल अपने प्लैटफॉर्म से ऐसे हज़ारों ऐप्स की छुट्टी कर सकता है, जो कमतर क्वॉलिटी के हैं और आज के समय में नॉन-फंक्शनल हैं।
प्ले स्टोर से कमजोर ऐप्स को हटाने के लिए गूगल ने 31 अगस्त 2024 की डेडलाइन तय की है। टेक कंपनी ने प्ले स्टोर से जुड़ी अपनी स्पैम और मिनिमम फंक्शनालिटी पॉलिसी को अपडेट किया है। गूगल के इस प्रयास से उसके प्ले ऐप की क्वालिटी और उसका यूजर एक्सपीरिएंस बेहतर बन सकेगा। गूगल की नयी पॉलिसी के अंतर्गत, प्ले स्टोर पर उपलब्ध ऐसे ऐप्स जिनमें बहुत अधिक कंटेंट नहीं है और जो सही ढंग से डिजाइन नहीं किये गए हैं, उन्हें रिमूव कर दिया जाएगा। इसमें सिंगल वॉलपेपर ऐप्स और टेक्स्ट ओनली ऐप्स सहित कई नॉन-फंक्शनल ऐप्स सम्मिलित हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live