बीमा भारती को देखिए कि वह सेकेंड नंबर पर भी नहीं हैं.
वहां को जो निर्दलीय हैं वह उनसे भी आगे चल रहे हैं. वहां की जनता ने जेडीयू के पक्ष में मतदान किया है और जनता नीतीश कुमार को नेता मानती है. जो जनादेश है उसका सबको सम्मान करना चाहिए और ऐसे भगेड़ू लोग, जो खंजर भोंकने और विश्वास के बजाय उनको धोखा देने का कार्य करते है उसके साथ जनता सही फैसला लेती है. हम वहां की जनता का आभार प्रकट करते हैं और धन्यवाद और बधाई देते हैं.बता दें कि रुपौली में शनिवार को वोटो की गिनती हुई, जिसमें शुरूआती दौर में जेडीयू के कलाधर मंडल 6 राउंड तक आगे रहे और निर्दलीय शंकर सिंह दूसरे नंबर पर थे. अचानक सातवें राउंड से खेल पलट गया. सातवें राउंड से ही शंकर यादव लगातार आगे हो गए और कलाधर मंजल पछड़ गए. बीमा भारती निरंतर तीसरे नंबर पर ही बनी रहीं. यानी इस चुनाव में बीमा भारती को हार का सामना करना पड़ा. यानी जनता ने लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा उपचुनाव में भी निर्दलीय पर यकीन जताया. ऐसा लगता है कि पूर्णिया की जनता को अब किसी पार्टी के नेता पर विश्वास नहीं है.