संवाद
प्यार के खातिर पाकिस्तान की सरहद पार कर अपने चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिन मीणा के लिए अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पाकिस्तान से महवशी नाम की युवती राजस्थान के चूरू में रह रहे युवक के लिए भारत पहुंच गई। युवक 2 बच्चों का पिता है और उसकी एक पत्नी भी है। मामला चुरू जिले के पीथिसर गांव का है। यहां पाकिस्तान से 25 साल की युवती रहमान नाम के युवक के लिए पहुंची जो कुवैत में काम करता है। महवीश चूरू पहुंची तो रहमान की पत्नी फरीदा ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और बताया कि युवती जासूस भी हो सकती है।