बिहार के नवादा के सदर अस्पताल में इन दिनों कुव्यवस्था का आलम है, जहां मरीज के लिए पंखे और बिजली तक की बंदोबस्त नहीं है. डॉक्टर के चेंबर के पास ही गंदगी रहती है और मरीज के बेड पर गंदी चादर बिछी मिलती है. इस बीच सोमवार (08 जुलाई) को सहकारिता पर्यावरण एवं वन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार सदर अस्पताल औचक निरीक्षण के लिए आ गए. जैसे ही मंत्री अस्पताल आए गंदगी देखकर गुस्सा गए और डॉक्टर्स से गंदगी और गर्मी को लेकर व्यवस्था पर प्रश्न शुरू कर दिया. इमरजेंसी में मंत्री को भी भयंकर गर्मी में पसीना छूटने लगा. वो बर्दाश्त नहीं कर पाए और इमरजेंसी वार्ड से बाहर निकल गए.निरीक्षण के बाद बाहर आए मंत्री प्रेम कुमार ने बोला कि अस्पताल की कमियों को देखने के लिए पहुंचे थे. यहां पर गंदगी का कई जगह अंबार लगा है, कई पंखे बंद हैं. चादर जो बेड पर है वह साफ नहीं है. शौचालय की सफाई भी सही समय पर नहीं हो रही है और भी कई समस्या पर जिला पदाधिकारी महोदय को हमने बोला है कि इसकी समीक्षा की जाए और जो सरकारी व्यवस्था वह पूरी की जाए. यह सब व्यवस्था जो खराब है यह किसकी जिम्मेवारी है इस पर भी उन्होंने प्रश्न उठाया है.जब मंत्री से प्रश्न किया गया कि ना ही इमरजेंसी वार्ड में एयर कंडीशन है और ना ही सर्जिकल वार्ड में एयर कंडीशन है तो यह एयर कंडीशन जो सरकार की तरफ से आता है यह कहां जाता है तो इस प्रश्न पर मंत्री ने सीधा डीपीएम से प्रश्न बकरना शुरू कर दिया कि आखिर अब तक वार्डों में एयर कंडीशन क्यों नहीं लगा है. मंत्री ने बोला कि स्वास्थ्य समिति की बैठक बुलाकर व्यवस्था पूरी की जाए.
व्यवस्था पूरी होना चाहिए नहीं रहने के कारण ही सरकार की बदनामी हो रही है.
जब उनसे प्रश्न किया गया कि 300 बेड के अस्पताल है मात्र 70 बेड ही लगाया गया है तो यह कमियां किसकी है तो मंत्री ने इस प्रश्न पर बचते हुए बोला कि इसकी हमलोग समीक्षा कर रहे हैं, जो बुनियादी जरुरत है वह पूरी की जाएगी. वहीं सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मंत्री पसीने से लतपथ हो गए थे, अपने पसीना को पोछने की भी कोशिश कर रहे थे, लेकिन एबीपी न्यूज़ के कैमरे को देखकर वह अपने पसीने को भी नहीं पोछ पाए और फिर सीधा गाड़ी में बैठकर बॉक्स निकाल कर टिशू पेपर से पसीना हटाने की कोशिश की. इसी बीच एबीपी न्यूज के कैमरा पर नजर पड़ते ही मंत्री ने फिर से बॉक्स को बंद किया और ड्राइवर गाड़ी को तेज करते हुए वहां से निकल गए. इस मौके पर नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसडीओ अखिलेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम अमित कुमार भी उपस्थित रहे.