जिस बच्चे ने गोली मारी है उसके पास हथियार कहां से पहुंचा?
इसकी पुलिस जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि जिस छात्र ने गोली मारी है वह भी इसी स्कूल का बच्चा है. उसकी उम्र 6-7 वर्ष के आसपास होगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस छात्र ने गोली चलाई है उसका पिता पहले इस स्कूल में गार्ड का कार्य करता था. गोली चलाने वाला छात्र नर्सरी में पढ़ता है.इस मामले में जख्मी छात्र के परिजन (मामा) ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल ने खबर दी कि आपके बच्चे मो. आसिफ को गोली लगी है. अस्पताल आइए. आरोपित छात्र के पिता को सूचना दी गई तो वह भी स्कूल पहुंचे. आनन-फानन में प्रिंसिपल के टेबल से बंदूक लेकर अपने बेटे के साथ स्कूल की दीवार फांदकर वह फरार हो गए. उन्होंने अपनी बाइक स्कूल में ही छोड़ दी. जख्मी छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रशासन और पुलिस से इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. खबर लिखे जाने तक पुलिस की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया था.