दूसरे चरण में जिन आवेदकों के नामांकन के लिए संस्थान का आवंटन हुआ है
उन्हें राय दी गई है कि वे 7 अगस्त तक अपना नामांकन जरुर करवा लें. जो आवेदक अपने आवंटित संस्थान में उक्त अवधि तक नामांकन नहीं कराते हैं तो उनका अभ्यर्थित्व अगले चरण के लिए खत्म कर दिया जाएगा.
द्वितीय चयन सूची जारी होने की तारीख- 02.08.2024
आवेदकों को द्वितीय सूचना पत्र (Second Intimation letter) निर्गत करने की तारीख- 02.08.2024
नामांकन की अवधि - 02.08.2024
आवेदकों द्वारा नामांकन के पश्चात् स्लाइड अप की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की अवधि - 07.08.2024 तक
प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर Login कर अंतिम रूप से सीट अद्यतन (Updation) किया जाना - 08.08.2024 तक
जिस विद्यार्थी का चयन प्रथम एवं द्वितीय चयन सूची में कहीं भी नहीं हुआ है, उसके लिए नया विकल्प भरने अथवा पूर्व के विकल्प में बदलाव करने की अवधि (सीट रिक्त रहने की स्थिति में) - 10.08.2024
बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रथम चरण (सत्र 2024-2026 के लिए) में आवंटित संस्थान में नामांकन के लिए 18 जुलाई से 23 जुलाई तक का समय निर्धारित किया था. इसमें अभ्यर्थी हित में 27 जुलाई तक अंतिम तारीख दी गई थी. हालांकि आवंटित प्रशिक्षण संस्थानों में आवेदकों ने नामांकन नहीं कराया जिसके वजह से सीट खाली रह गई. इस वजह से मेरिट कम चॉइस के आधार पर सरकारी संस्थानों में नामांकन के लिए द्वितीय चयन सूची तैयार की गई है. ऑनलाइन आवदेन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.deledbihar.com है.