संवाद
मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में यूट्यूब पत्रकार गौरव कुशवाहा का पेड़ से लटका शव मिला है। परिजनों ने गौरव की हत्या की आशंका जताई है। तुर्की थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि आम के पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है। शव की पहचान गांव के ही गौरव के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।