स्कूल के क्लासरूम में छात्र ने बैग खोला तो अजीब गंध आने लगा.
बैग खोल देखा तो कंडोम का पैकेट था जिसे छात्रों ने खोला. कंडोम के पैक को खोलते ही कई छात्र बेहोश हो गए तो कई छात्रों को उल्टी होने लगी. इसके बाद स्कूल प्रशासन में तहलका मच गया.इस संबंध में स्कूल के प्रिंसिपल दामोदर प्रसाद ने बताया कि छात्र के कॉपी से कंडोम का रैपर निकला है. वहीं, बेहोश होने और उल्टी होते देख क्लासरूम के खिड़की से कंडोम को छात्रों ने फेंक दिया. अभी सभी छात्र ठीक हैं. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. वहीं, जेपीएन अस्पताल में पहुंचे कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि छात्र बहाना बना रहा है या शरारत की गई है? इसके लिए उस छात्र के परिजन को बुलाया जा रहा है. पूछताछ की जा रही है.