सीबीआई को शक है कि रॉकी, संजीव मुखिया का करीबी है .
अमन व बंटी की पेपर लीक मामले में अहम भूमिका है. बंटी पैसों के लेनदेन व एडमिशन का कार्य भी करता था. छापेमारी में उसके आवास से कैश, कुछ बैंक खाते के दस्तावेज, जमीन के कागजात सीबीआई ने जब्त किए हैं.
वहीं , जहां तक अमन की बात है तो 4 जुलाई को उसको धनबाद से पटना लाया गया था. सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया था. सीबीआई ने रिमांड की भी मांग की. 4 जुलाई को अमन को 4 दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया. सूत्रों के अनुकूल हजारीबाग से गिरफ्तार ओसेस स्कूल के प्रिंसिपल दोषी एहसानुल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम, हजारीबाग के पत्रकार जमालुद्दीन, चिंटू, अमन को आमने सामने बैठाकर सीबीआई टीम पूछताछ कर रही है. पूछताछ में मास्टरमाइंड, पैसे के लेनदेन, फरार रॉकी और संजीव मुखिया का ठिकाना इत्यादि की खबर ली जा रही है. रिमांड मिलने के बाद बंटी को भी इनके साथ बैठाकर पूछताछ होगी