वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को एक खत भेजा है.
उन्होंने भी जीतन सहनी की मृत्यु पर दुख जताया है.
पत्र में जेपी नड्डा ने लिखा कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं की संवेदनाएं आपके परिजनों के साथ है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने खत में लिखा, "आपके पूजनीय पिताजी श्री जीतन सहनी जी के निधन के बारे में जानकर अत्यंत दुःख हुआ. इस अपूरणीय क्षति के समय में मैं और मेरी भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की संवेदनाएं आपके और परिजनों के साथ हैं."उन्होंने आगे लिखा, "इस दुख की घड़ी में मैं परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें, साथ ही आपको एवं आपके परिवारजनों को इस दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें. दिवंगत आत्मा की शांति की कामना के साथ विनम्र श्रद्धांजलि. ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः।।"बता दें कि वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी जी की दरभंगा में कुछ दिनों पहले चाकू से गोदकर कत्ल कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है.