इस क्रम में उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के अवतार की जिक्र की.
इसराइल मंसूरी ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर भी बयान वाले वीडियो को पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा, "भगवान श्रीकृष्ण जी का अवतार तब हुआ जब धरती पर घोर अन्याय, पापियों का आतंक चल रहा था. लोगों पर जुल्म हो रहे थे. सभी जगह अधर्म ही अधर्म फैला हुआ था तो अधर्म को नाश करने के लिए धर्म को लाने के लिए श्रीकृष्ण जी अवतार लिए थे!"
आगे पोस्ट में इसराइल मंसूरी ने लिखा, "ठीक इसी तरह पूरे बिहार में गुनाह कत्ल, लूट, दुष्कर्म हो रहा है. इसको खत्म करने के लिए कृष्ण जी के वंशज श्री #TejashwiYadav जी को 2025 में मुख्यमंत्री बनाइए, वो अपराधियों, बलात्कारियों, गुंडे का नाश करेंगे!"
उधर इसराइल मंसूरी के इस बयान पर बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने बोला कि बिहार में गुनाह, कत्ल, लूट और अपहरण जैसी तथाकथित आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए श्रीकृष्ण के वंशज तेजस्वी यादव को 2025 में मुख्यमंत्री बनवाने के लिए की गई अपील हास्यास्पद है. आरजेडी के लोगों ने तो चाटुकारिता की सारी हदें पार कर दी है. भगवान श्रीकृष्ण से तेजस्वी यादव की तुलना करना सूरज को दीया दिखाने के समान है.
प्रभाकर मिश्रा ने बोला कि जिनके राज में यह सारी आपराधिक घटनाओं होती थी, बिहार बदनाम था, व्यापारी पलायन कर रहे थे और बिहारी कहलाना शर्म की बात होती थी, वही लोग अब सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली के तर्ज पर तेजस्वी का महिमा मंडन कर रहे हैं. बिहार में मुख्यमंत्री की कोई वैकेंसी ही नहीं है. ऐसे लोगों को अपनी संस्कृति, संस्कार और विरासत का तनिक भी ज्ञान नहीं है. उन्हें अपने इतिहास का अध्ययन करना चाहिए.