नालंदा के बिहार थाना इलाके के हॉस्पिटल मोड़ के पास शुक्रवार की दोपहर सड़क किनारे जर्जर ताड़ का पेड़ एकाएक चलती बाइक सवार के ऊपर गिर गया, जिससे बाइक पर बैठे दो दोस्त की मृत्यु हो गई. मौत ऐसी हुई कि वहां पर उपस्थित लोगों को कुछ समझ नहीं आया. पेड़ गिरने के बाद बाइक सवार युवकों को उठाने का मौका भी नहीं मिला, अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिससे देखकर रुह कांप जाएगी.सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चलती बाइक पर एकाएक पेड़ गिर गया. सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद शहर में एक अलग ही जिक्र है. जिस सड़क पर यह दुर्घटना हुआ यह काफी व्यस्त इलाका है, यदि यह ताड़ का पेड़ गिरने के समय टोटो या ऑटो सवारी गुजरती तो कई लोगों की मृत्यु हो सकती थी. जानकारी मिलने के बाद नगर आयुक्त, एसडीएम, समेत अन्य वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे और मामले की जांच-पड़ताल की थी.
घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने काफी बवाल भी किया था.
लोगों को समझा बुझाकर स्थिति को समान्य किया गया.मृतक की पहचान बिहार थाना इलाके के इमादपुर मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय शाहबाज और दूसरा 23 वर्षीय सुजाऊल इस्माइल के रूप में हुई है. दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. बाजार से घर लौटने के वक्त यह दुर्घटना हुआ था. बिहार शरीफ के एडीएम अभिषेक पलासिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थे, घटना घटी है. मृतक के परिवार वालों को मुआवजा देने की प्रक्रिया की जा रही है. दरअसल बिहार में हो रही निरंतर वर्षा और तेज हवा के वजह से कई जगहों पर पेड़ और बिजली के तार टूट कर गिर रहे हैं. जिस वजह से ऐसे दुर्घटना हो रहे हैं.