बगहा प्रखंड के तिरुपति चीनी मिल स्थित मध्य विद्यालय नरईपुर में गुरुवार (29 अगस्त) को एक जर्जर स्लाइडर टूट कर गिर गया. जिसके मलबे में दबकर छह बच्चे घायल हो गए. इसमें एक की स्थिति गंभीर है, जिसको जिला अस्पताल रेफर किया गया है. दरअसल राजकीय मध्य विद्यालय नरईपुर में सालों से जर्जर हालत में पड़े स्लाइडर पर टिफिन के समय बच्चे खेल रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.जानकारी के मुताबिक तकरीबन छह छात्र घायल हो गए हैं, कइयों के माथे पर गंभीर चोट आईं है तो कुछ छात्रों के हाथ पैर पर गहरे जख़्म दिख रहे हैं. घटना के बाद आनन फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक छात्र करण कुमार दास को गंभीर चोट आई है, जसकी स्थिति बेहद नाजुक है. लिहाजा उसे अनुमंडल अस्पताल के डीएस डॉ ए के तिवारी ने बेहतर उपचार के लिए GMCH बेतिया रेफर कर दिया है.
इसकी पुष्टि अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी ने की है.
डॉक्टर के मुताबिक अन्य बच्चे खतरे से बाहर हैं, जिनका उपचार फिलहाल अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के बाद अस्पताल में परिजनों और अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस बीच बच्चों के परिजनों मे नाराजगी भी देखी गई. वहीं बीजेपी के जिलाध्यक्ष बीएन तिवारी भी अस्पताल पहुंचे और जख्मियो का हाल जानने के बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के वरिय अधिकारीयों से कार्रवाई की मांग की. साथ ही जर्जर भवन और खेल सामग्री रेलिंग के नव निर्माण की मांग की है. इसके साथ हीं अन्य विद्यालयों में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो इसको लेकर डीएम दिनेश राय से पहल करने का भरोसा दिलाया गया है.