मौसम विभाग ने सोमवार की सुबह 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
हल्की या मध्यम स्तर की बारिश के साथ कुछ-कुछ जगहों पर वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इनमें मुजफ्फरपुर, वैशाली, कैमूर, रोहतास, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर और औरंगाबाद सम्मिलित है.बीते रविवार को राज्य का मानसून कमजोर रहा. किसी भी जिले में भारी बारिश नहीं हुई. पटना सहित कई जिलों में कड़ी धूप रही. हालांकि टेंपेरेचर में विशेष परिवर्तन नहीं दिखा. सबसे अधिक बारिश रोहतास में 35.5 मिलीमीटर हुई है. वहीं गया में 26.4, बेगूसराय में 22.2, भोजपुर में 21.2, समस्तीपुर मे 21.02, औरंगाबाद में 19.2, बक्सर में 18.8, बांका में 16.8 और जमुई में 16.2 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा नवादा, सीवान, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में हल्की वर्षा हुई है. रविवार को राजधानी पटना में 0.9 डिग्री की वृद्धि के साथ अधिकतम टेंपेरेचर 34.1 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे अधिक टेंपेरेचर सीतामढ़ी में 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम अधिकतम टेंपेरेचर मुजफ्फरपुर और बांका में 33 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को बिहार का औसत टेंपेरेचर 35 डिग्री के करीब रहा.