वहीं इस मामले में खबर के बाद छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच कर विलाप करने लगे.
घटना को लेकर परिजनों का इल्जाम है कि छात्रा की कत्ल करके फंदे से टांग दिया गया है. मृतका छात्रा मोतीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और मई महीने से होस्टल में रह कर अपनी पढ़ाई कर रही थी. वहीं पर कुछ महीने पहले छात्रा पर दूसरी छात्रा के जरिए चोरी का इल्जाम लगाया गया था. जिस कारण अन्य छात्राएं उसे चोर कह कर संबोधित करती थी.हॉस्टल में साथ रहने वाली छात्राओं ने बताया कि वो क्लास करने गई थी. लौटी तो कमरा बंद था. शक होने के वजह से खिड़की से देखा तो फंदे से लटकी हुई मिली. जिसकी सूचना वार्डन को दी गई. वही छात्रा की मां का बोलना है कि कल रात में उससे बात हुई थी. सब ठीक ठाक था. सुबह के बाद दिन में कॉल किया तो कोई जवाब नहीं मिला था. आज होस्टल के संचालक के माध्यम से घटना की सूचना मिली है. शव देख कर लगता है कत्ल कर टांग दिया गया है. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची मिठनपुरा थाना की पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है. थाना प्रभारी इकबाल प्रसाद ने बताया कि शव बरामद किया गया है. अभी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा जा रहा है. परिजन का बयान लिया जा रहा है और सभी बिंदुओ पर जांच-पड़ताल की जा रही है. सुसाइड का मामला लगता है. फिलहाल पुलिस सभी एंगल पर जांच-पड़ताल कर रही है.