नीतीश कुमार ने आज उन्हें श्रद्धांजलि दी.
उनका नमन किया. राजकीय दर्जा के लिए आज सीएम नीतीश कुमार ने एलान कर दी है."पुण्यतिथि के अवसर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने बोला, "मेरा परम सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुझे भी उनके मंत्रिपरिषद में मंत्री बनने का सौभाग्य मिला था. अटल जी हम सबों के अभिभावक थे. देश के महान नेता थे. नीतीश कुमार जी का अभिनंदन कि आज उनकी पुण्यतिथि पर एक राजकीय प्रोग्राम की घोषणा की गई है. तो अब उनके जन्मदिवस और पुण्यतिथि दोनों पर राजकीय समारोह होगा. यह बहुत ही गर्व और गौरव की बात है. बिहार सरकार का अभिनंदन. हम सभी बहुत उत्साहित हैं. उस महान पुण्य आत्मा अटल जी को बहुत प्रणाम."इस अवसर पर मंत्री अशोक चौधरी, नंद किशोर यादव, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत तमाम नेता उपस्थित रहे. और सभी ने अटल बिहार वाजपेयी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.