बिहार में गुनाह के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव निरंतर नीतीश सरकार को घेर रहे हैं. सोशल मीडिया एक्स पर गुनाह को लेकर बुलेटिन जारी कर रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर नीतीश सरकार पर आक्रमण बोला है. उन्होंने बिहार के कई जिलों में दुष्कर्म की घटना को लेकर सीएम नीतीश को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि 'बिहार में नीतीश कुमार की सरपरस्ती में सत्ता संरक्षित अपराधी और बलात्कारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है'तेजस्वी यादव ने लिखा कि 'दरभंगा में 13 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप, पुलिस ने एफआईआर करने में चार दिन और फिर उसके बाद अल्ट्रासाउंड कराने में और चार दिन लगाए. भाई बोला-प्राइवेट पार्ट में थी चोट और सूजन! मुजफ्फरपुर में मां-बाप के सामने नाबालिग लड़की का अपहरण, सामूहिक रेप करने के पश्चात हैवानों ने नाबालिग के ब्रेस्ट और प्राइवेट पार्ट को काटा, बाद में कत्ल कर अर्धनग्न शव को पोखर में फेंका.
मधुबन में 19 वर्षीय लड़की की घर में घुस कुल्हाड़ी से काट कर कत्ल!
वैशाली में 27 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर कत्ल. बिहार में नीतीश कुमार की सरपरस्ती में सत्ता संरक्षित अपराधी और बलात्कारियों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है यह उसकी 2-3 दिन की एक छोटी सी बानगी है.'बता दें कि तेजस्वी यादव इन दिनों गुनाह के मुद्दे पर काफी आक्रामक हैं. क्राइम बुलेटिन जारी कर नीतीश सरकार पर आक्रमण बोल रहे हैं. इससे बिहार की राजनीति में खूब आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. वहीं, सीएम नीतीश स्वत्रंत्रता दिवस के अवसर पर मंच से इस मुद्दे पर इशारों-इशारों में जवाब देते हुए साफ बोला कि बिहार में कानून का राज है.