हालांकि कत्ल की वजह का खुलासा नहीं हो सका है.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और लोगों को समझाया. पुलिस का बोलना है कि जिन तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा. उधर, छात्र की कत्ल के बाद से परिजनों में तहलका मचा है. मृतक सावन के पिता ई-रिक्शा चलाकर परिवार चलाते हैं. पिता की मानें तो छात्र सावन कुमार की उम्र 19 वर्ष के आसपास है और वह बीए का छात्र था. पिता ने बोला कि ऐसी घटना किसी के साथ न हो जो उनके साथ हुई है. वह ई-रिक्शा चलाते हैं और किसी के पास पैसा नहीं रहता था तो भी उसे पहुंचा देते थे. दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने इल्जाम लगाया कि पुलिस इस मामले में ठीक से जांच नहीं कर रही है. जहां से छात्र को अगवा किया गया और जहां उसकी कत्ल हुई है वहां भी सीसीटीवी लगा हुआ है.