जन सुराज के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर ने पहली बार अपने लिए एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. 2025 के विधानसभा चुनाव में वह जोरशोर से उतरने वाले हैं लेकिन उससे पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने यह बोला है कि अगर 130 या 140 सीट जन सुराज को आती है तो वह इसे अपनी हार मानेंगे.इंटरव्यू का एक वीडियो जन सुराज के अकाउंट से बीते मंगलवार (20 अगस्त) को एक्स पर पोस्ट किया गया है. इसमें प्रश्नों के जवाब में प्रशांत किशोर ने बोला, "मैं बता रहा हूं कि अगर 130-140 सीट आई तो मैं उसको अपनी बहुत बड़ी हार मानूंगा. मैं अपने जीवन की बहुत बड़ी हार मानूंगा कि तीन वर्ष, मेरे जीवन का सब कुछ, मेरा अनुभव, मेरा प्रयास, संसाधन, मेरा सब कुछ, मेरा जीवन मैंने दांव पर लगाया है उसके बाद अगर 130 सीट आए तो मैं उसको व्यक्तिगत हार मानूंगा. जन सुराज की हार मानूंगा. अर्श पर या फर्श पर.. बीच में नहीं."प्रशांत किशोर ने इंटरव्यू में ही बोला कि लालू और नीतीश कुमार दोनों ने बिहार को नुकसान पहुंचाया है.
इन दोनों से ज्यादा बीजेपी और कांग्रेस ने बर्बाद किया है.
क्योंकि लोगों को ये पता नहीं है कि लालू यादव अपने दम पर बिहार में एक ही बार जीते. नीतीश कुमार आज तक अपने दम पर बिहार में नहीं जीते. इन दोनों को जनता पर थोपे रखने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है. कांग्रेस ने चंद सांसदों के लालच में बिहार को लालू को हाथ में बेचा. आज बीजेपी भी वही कर रही है. बिहार की जनता को नीतीश के हवाले कर दिया है.बता दें कि प्रशांत किशोर बीते करीब दो वर्ष से पदयात्रा कर रहे हैं. जन सुराज पार्टी का दो अक्टूबर को गठन होगा और बिहार की 243 सीटों पर यह पार्टी लड़ेगी. पीके निरंतर दावा कर रहे हैं कि बिहार में लोग परिवर्तन चाहते हैं और उनके पास विकल्प नहीं है. ऐसे में परिवर्तन के लिए वह आगे आ रहे हैं.