वहीं 2 अगस्त को प्रदेश के 26 जिलों में वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार को उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व इलाके में सक्रिय रूप से बारिश होने की संभावना बन रही है और इन इलाकों के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसमें किशनगंज, सुपौल, कटिहार ,पूर्णिया, मधेपुरा, अररिया और भागलपुर में भारी बारिश के साथ बिजली चमकने और वज्रपात की चेतावनी दी गई है, जबकि राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के सभी जिले और उत्तर बिहार के जिलों में मध्यम स्तर से लेकर हल्की बारिश दर्ज होने के साथ राज्य के सभी जिलों में वज्रपात से अलर्ट रहने की चेतावनी दी गई है. सहरसा, बांका, खगड़िया, जमुई, मुंगेर, बेगूसराय, गया, अरवल, शेखपुरा, बक्सर, रोहतास और कैमूर, नालंदा, लखीसराय, नवादा, और भोजपुर में हल्की वर्षा की संभावना है. बीते बुधवार के 12 बजे दिन से गुरुवार के दिन 12 बजे तक के रिकॉर्ड के अनुकूल दक्षिण बिहार के बक्सर में सबसे अधिक बारिश 190.4 मिलीमीटर दर्ज की गई, जबकि नालंदा 116.4, दरभंगा में 102, सुपौल 87, राजधानी पटना के दनियावां में 78.6, भभुआ 72.6, रोहतास 72.4, सिवान 70.02, औरंगाबाद में 68.4 मिलीमीटर के साथ भारी बारिश दर्ज की गई.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा गंगानगर रोहतक हरदोई होते हुए बिहार के डेहरी से गुजर रही है.
साथ ही एक द्रोणी रेखा गंगीय पश्चिम बंगाल के पास बने चक्रवातीय परिसंचरण से लेकर उत्तर पूर्व बिहार से होकर दक्षिण बांग्लादेश तक गुजर रही है. इन मौसमी घटकों के प्रभाव से अगले पांच से छह दिनों के क्रम में राज्य में मानसून की गतिविधि सक्रिय रहेगी .पटना मौसम विज्ञान केंद्र के 3 से 7 अगस्त तक बिहार के जिलों में अच्छी वर्षा होगी. कई जिलों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है, जिनमें पटना, जहानाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया समेत अन्य कई जिले सम्मिलित हैं. वर्षा के बाद पिछले 24 घंटे में विभिन्न शहरों के टेंपेरेचर में कमी आई है. राजधानी पटना में 1.9 डिग्री की गिरावट के साथ 34.3 डिग्री सेल्सियस टेंपेरेचर दर्ज किया गया. सबसे अधिक टेंपेरेचर सीतामढ़ी में 38.8 डिग्री सेल्सियस रहा. अन्य सभी जिलों में 34 डिग्री से 35 डिग्री के बीच टेंपेरेचर रहा. दरभंगा में 36.2 डिग्री, मोतिहारी का 38 डिग्री, अररिया का 35.5 डिग्री, सुपौल का 35 डिग्री, मुंगेर का 35.7 डिग्री, वैशाली में 34.9 डिग्री, पूर्णिया में 34.6 डिग्री, जमुई में 34.3 डिग्री, बेतिया में 34 डिग्री, बांका में 33.5 डिग्री और औरंगाबाद में 32.5 डिग्री टेंपेरेचर दर्ज हुआ. वहीं राज्य में भारी वर्षा के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 12 लोगों की मृत्यु भी हो गई है.बता दें कि बीते जुलाई महीने में बिहार मॉनसून की गतिविधि काफी खराब रही. हालांकि महीने की शुरुआत में कुछ दिनों तक मानसून सक्रिय रहा, उसके बाद निरंतर मानसून कमजोर रहा, जिस वजह से पूरे महीने महीने भर में मात्र 241.3 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 29% बारिश कम हुई. जबकि इस वर्ष के जून और जुलाई मिलकर सामान्य से 37% बारिश कम हुई है. जुलाई महीने में राजधानी पटना में 43% कम बारिश हुई, लेकिन अगस्त महीने की शुरुआत से राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में मानसून सक्रिय होता दिख रहा है. मौसम विभाग के अनुकूल अगले 6 दिनों तक मानसून की गतिविधि पूरे राज्य में सक्रिय रहेगी. उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के कई जिलों में भारी बारिश के साथ टेंपेरेचर में गिरावट के संकेत मिल रहे हैं.