बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना ने अपने पद से त्यागपत्र दिया और फिर मुल्क छोड़कर देश से भाग गईं. बांग्लादेश की कमान वहां की सेना के हाथों में आ गई है. इसे तख्तापलट के तौर पर देखा जा रहा है. अब इस पर सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार (06 अगस्त) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. पप्पू यादव इसे भारत का नुकसान बता रहे हैं.सांसद पप्पू यादव ने लिखा, "बांग्लादेश में तख्तापलट भारत का नुकसान, देश की सरकार हिम्मत के साथ हस्तक्षेप करे, जिम्मेवारी समझे, सिर्फ वोट की सियासत नहीं, दिल बड़ा कर दक्षिण एशिया के अभिभावक की तरह कूटनीतिक और सामरिक क्षमता दिखाए जैसा इंदिरा गांधी जी ने 1971 में पूरी दुनिया को दिखाया था."उधर बीजेपी नेता अजय आलोक ने भी इस पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने बीते सोमवार (05 अगस्त) को एक्स पर लिखा, "बांग्लादेश में इस्लामिक तख्तापलट होते ही हिंदुओं को मारा जाने लगा, घर में घुसे प्रदर्शनकारी, अगर हम नहीं चेते तो 20-30 वर्ष बाद ये दृश्य भारत के राज्यों में भी हो सकता है, जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी है,
धर्मांतरण पे और सख्त कानून चाहिए.
अब हमारे पूर्व और पश्चिम में इस्लामिक आतंकवाद बिना रोक टोक रहेगा. एक और समस्या."बता दें कि शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत आई हैं. अब उनकी लंदन जाने की योजना है. सोमवार (05 अगस्त) को उनका विमान गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उतरा था. हसीना के विमान के एयरबेस पर उतरने के कुछ वक्त बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने उनसे मुलाकात की. उधर बांग्लादेश से भारतीयों को निकालने पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. वहां की सेना ने आश्वासन दिया है कि वे इस मुद्दे को हल करने में सक्षम हैं.