इसके बाद यूजर्स मजे लेने लगे.
एक यूजर ने लिखा, "तेजू भैया बताइए आपने कंगना रनौत को क्यों टैग किया है?" वहीं एक यूजर ने लिखा, "कंगना रनौत जी के प्रति प्रेम जागृत हो रहा है?"तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स अकाउंट से दो अलग-अलग पोस्ट किया है. दोनों में उन्होंने अपने आवास में जलजमाव को दिखाया है. एक पोस्ट में वह अपने आवास के भीतर हुए जलजमाव के बीच लाठी लेकर चलते हुए दिखा रहे हैं. वहीं दूसरे पोस्ट में दरवाजे से लेकर भीतर जाने तक के रास्ते पर जलजमाव की स्थिति क्या है वो दिखा रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट में लिखा, "26 स्टैंड रोड में मुझे रहने के लिए जो सरकारी आवास दिया गया है उसका हाल देखिए. कुछ ही घंटों की वर्षा में स्थिति दयनीय बन चुकी है. विधायक के आवास का ये हाल है तो जनता के हालात कैसे होंगे. आप खुद सोच सकते हैं."हालांकि अपने आवास को लेकर तेज प्रताप यादव पहले भी सोशल मीडिया पर चर्चा कर चुके हैं. करीब एक माह पहले 15 जुलाई को भी विज्ञप्ति जारी करके उन्होंने अपने आवास की जर्जर स्थिति के बारे में अवगत कराया था. उन्होंने लिखा था कि ठेकेदार और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की उदासीनता के वजह से आवास बदहाल है. अंदर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. बरसात के दिनों में जलजमाव होने पर सांप-बिच्छू के खतरे हैं. तेज प्रताप यादव ने भवन निर्माण विभाग में शिकायत की थी.