उनके पास डेढ़ लाख जो रुपये थे वह लूट कर फरार हो गए.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों की सहायता से बाबू अख्तर को उपचार के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. रानीगंज थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. इस पूरे मामले में मृतक बाबू अख्तर के पिता मो. सुलेमान ने बताया कि पलासी के बरबन्ना गांव से मैजिक गाड़ी से मधेपुरा के सिंघेश्वर मवेशी खरीदने के लिए वो लोग जा रहे थे. रामपुर नहर के समीप ओवरटेक कर आगे से गाड़ी को रोका गया. एक बाइक पर तीन बदमाश थे. एक ने उनके बेटे बाबू अख्तर पर गोली चला दी. डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. इधर इस घटना को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.