अब तक के रिकॉर्ड के अनुकूल बिहार में इस साल सामान्य से 24 फीसद कम बारिश हुई है.
बीते सोमवार (19 अगस्त) को मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुकूल, 24 घंटे में राज्य का मॉनसून कमजोर रहा. सिर्फ बिहार शरीफ में 71.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है. वहीं नवादा में 61.5, पटना में 50.6, शेखपुरा 50.5, औरंगाबाद में 50.2, बेगूसराय में 34.2, गया में 30.02, जहानाबाद में 30.2, मधुबनी में 27.6 और लखीसराय में 25.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा अन्य कई जिलों में भी हल्की या फिर कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश हुई है.प्रदेश में वर्षा अल सुबह और रात में दर्ज की जा रही है, लेकिन पूरे दिन के टेंपेरेचर में कोई खास परिवर्तन नहीं दिख रहा है. कड़ी धूप के साथ उमस वाली गर्मी रह रही है. सोमवार को भी टेंपेरेचर में हल्की वृद्धि देखी गई. राजधानी में 0.8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ पटना का अधिकतम टेंपेरेचर 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक टेंपेरेचर निरंतर चौथे दिन सीतामढ़ी में 38.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सबसे कम अधिकतम टेंपेरेचर पश्चिम चंपारण में 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत टेंपेरेचर 34 से 35 डिग्री के बीच रहा.