बिहार में दोषी इस कदर बेखौफ हैं कि सुशासन की सरकार पर प्रश्न उठ रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) निरंतर दावा कर रहे हैं कि प्रदेश में अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा लेकिन राज्य में हो रही घटनाओं से ऐसा लग रहा है कि बदमाशों में भय का माहौल समाप्त हो गया है. इस बार बिहार के नालंदा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. करायपरसुराय थाना इलाके के लोहड़ा पेट्रोल पंप के पास सोमवार (19 अगस्त) की रात बदमाशों ने दंपती पर आक्रमण बोल दिया. महिला की गोली मारकर कत्ल कर दी जबकि पति ने भागकर अपनी जान बचाई.मृतक महिला की पहचान मखदुमपुर गांव निवासी शिव कुमार यादव की 32 वर्षीय पत्नी बबीता देवी के रूप में हुई है. मौके से भागने के बाद शिव कुमार यादव ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. यह पूरा मामला छेड़खानी के एक केस जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि बबीता देवी ने 2021 में गांव के साहुल कुमार समेत पांच लोगों पर छेड़खानी का केस दर्ज कराया था. इस केस में आरोपित को कुछ दिन बाद ही सजा होनी थी. इससे पहले ही महिला की गोली मारकर कत्ल कर दी गई.
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित फरार हैं.
घटना के संबंध में महिला के पति शिव कुमार यादव ने बताया कि वे लोग बाजार से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में गांव के ही लोगों ने सुनसान इलाके में घेर लिया. फिर मेरे साथ मारपीट की. सभी बदमाश हथियार लिए हुए थे. फायरिंग की तो अंधेरा होने के वजह से पत्नी को छोड़कर वह छुप गए. इसके बाद बदमाशों ने पत्नी की गोली मारकर कत्ल कर दी. गोली मारने के बाद सभी बदमाश फरार हो गए. गोली मारने वाला बदमाश गांव का ही है. सभी बदमाशों पर मेरी पत्नी ने छेड़खानी का केस किया था. कुछ ही महीने में इस केस का निर्णय होने वाला था.इस मामले में करायपरसुराय थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की गोली मारकर कत्ल की गई है. गांव के ही लोगों पर कत्ल का इल्जाम लगाया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पूछताछ में बताया गया है कि गांव के लोगों से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.