गोली लगने की खबर मिलने के बाद घायल के परिजन बिहार शरीफ के सदर अस्पताल पहुंचे.
परिवार वालों ने बताया कि संटू यादव अपने गांव में भूमि विवाद की वजह से अपना गांव छोड़ दिया था और वह अपने बहनोई के साथ रह रहा था. गांव छोड़ने का कारण यह है कि संटू यादव के बड़े भाई ने गांव में ही एक व्यक्ति की गोली मारकर कत्ल कर दी थी जिसमें इसका भी नाम था. इसी मामले को लेकर संटू को कत्ल करने की नीयत से बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दियाा है. घायल ने बताया की सभी बदमाशों की उसने पहचान कर ली है. दो बाइक पर आधा दर्जन बदमाश पहुंचे थे. सभी बदमाशों हथियार से लैस थे. सभी एक साथ फायरिंग करने लगे भागने के क्रम में गोली लगी. आगे उसने बताया कि हमारे भाई पर कत्ल का मामला दर्ज है.
बेना थाना की पुलिस ने बताया कि मौके पर उपस्थित लोगों से इस घटना की खबर मिली उसके बाद पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल को पटना रेफर कर दिया गया है. घायल से पूछताछ में उसने बताया कि उसके पैतृक गांव खजुरा गांव से सभी बदमाश आए थे. फिलहाल वह अपना गांव छोड़कर अपने बहनोई के पास रहता था. पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.